19 March 2021 Hukamnama Sahib viakhya from Amritsar

श्री दरबार साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का हुकमनामा साहिब और सरल व्याख्या 
19 March 2021 Hukamnama Sahib viakhya from Amritsar

अंग 694 दिनांक 19 मार्च 2021 (६  चेत समत ५५३ नानकशाही)

धनासरी भगत रविदास जी की 
यह बानी राग धनसारी में उचारण की गई, भगत रविदास देव जी की बानी है।

ੴ  सतगुरु प्रसाद
अकाल पुरख एक है और सतगुरु की कृपा से मिलता है।

हम सरि दीनु दइआलु न तुम सरि अब पतीआरु किआ कीजै ॥ 
(हे माधो!) मेरे जैसा और कोई निमाणा नहीं, और तेरे जैसा और कोई दया करने वाला नहीं, (मेरी कंगालता का) अब और परतावा करने की जरूरत नहीं।

बचनी तोर मोर मनु मानै जन कउ पूरनु दीजै ॥१॥
(हे सुंदर राम!) मुझ दास को ये पूर्ण सिदक बख्श कि मेरा मन तेरी महिमा की बातों में पसीज जाया करे।1।

हउ बलि बलि जाउ रमईआ कारने ॥ 
हे सुंदर राम! मैं तुझसे सदा सदके हूँ,

कारन कवन अबोल ॥ रहाउ॥
 क्या बात है कि तू मेरे से बात नहीं करता?।

बहुत जनम बिछुरे थे माधउ इहु जनमु तुम्हारे लेखे ॥ 
हे माधो! कई जन्मों से मैं तुझसे विछुड़ता आ रहा हूँ (मेहर कर, मेरा) ये जन्म तेरी याद में बीते;

कहि रविदास आस लगि जीवउ चिर भइओ दरसनु देखे ॥२॥१॥
रविदास कहता है:  तेरा दीदार किए काफी समय हो गया है, (दर्शन की) आस में ही मैं जीता हूँ।2।1।


वाहिगुरु जी का खालसा वाहिगुरु जी की फतिह
 
(यह सेवा अकाल  पुरख वाहिगुरु जी दास रणधीर सिंह अंबाला से स्वयं ले रहे हैं)


Daily Hukamnama 19 march 2021 | Daily Hukamnama March 19, 2021 | Aj da hukamnama Sahib 19 march 2021 | Aj da hukamnama sahib di viakhya | hukamnama katha from amritsar today | Amrit Vele da Hukamnama Sahib from Amritsar | Amrit Vele Da Hukamnama Sri Darbar Sahib Amritsar Date 19-03-2021 Ang 694 |  Hukamnama Sahib from Darbar Sahib | Today's hukamnama viakhya from amritsar | Today hukamnama from amritsar

Post a Comment

0 Comments